Mazi Ladki Bahin Yojana 13th Installment 2025: जाने इस दिन मिलेगा जुलाई महीने का 13 हफ्ता, अभी जाने?

Mazi Ladki Bahin Yojana 13th Installment: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अधीन महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा हर महीना 1500 रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, इस पहल का निर्माण महिलाओ को आर्थिक स्वतंत्रता, परिवार में स्थिति मजबूत करना, पोषण में सुधार करना और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से की गई है और अब जुलाई महीने में ही योजना की 12वीं क़िस्त वितरण करने के बाद सरकार ने ladki bahin yojana 13 hafta date जारी की है।

अब तक इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को 12 किस्तों का वितरण किया जा चूका है, और इस 12वीं क़िस्त का वितरण हाल ही में किया गया है, जून महीने की क़िस्त का वितरण जुलाई महीने में करने के कारन अब जुलाई का 13 हफ्ता कब मिलेगा महिलाए यह जानना चाहती है, इसलिए राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओ की सूचि जारी करने एवं 13 हफ्ता के लिए निधि जारी करने की जानकारी साँझा की है।

सभी पात्र लाभार्थी महिलाओ को माझी लाडकी बहिन योजना 13th इन्सटॉलमेंट कब मिलेगी, और 13 हफ्ता में महिलाओ को कितने रूपए मिलेंगे, साथ ही 12वीं क़िस्त जिन्हे नहीं मिली है उन्हें 13वीं क़िस्त मिलेगी भी या नहीं मिलेगी इसकी सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी हमारे इस लेख में दी गई है, इसलिए आप इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़े।

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now

माझी लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता विवरण

विवरणजानकारी
योजना का नाममाझी लाडकी बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana)
लाभमहिलाओं को ₹1,500 प्रति माह
शुरू करने वालामुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
योजना की शुरुआतमहाराष्ट्र अंतरिम बजट 2024
लाभार्थीमहाराष्ट्र राज्य की महिलाएं
उद्देश्यमहिलाओं को आर्थिक सहायता और आत्मनिर्भर बनाना
अगली किस्त13वीं किस्त (जुलाई/अगस्त 2024 में अपेक्षित)
मिलने वाली राशि₹1,500 प्रति माह
वेबसाइटladakibahin.maharashtra.gov.in
हेल्पलाइन नंबर181
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन (आधिकारिक वेबसाइट) / ऑफलाइन (सेवा केंद्र)
WhatsApp Group Join Now

Mazi Ladki Bahin Yojana 13th Installment

इस योजना के अधीन महिलाओ को जुलाई महीने में 12 हफ्ता का वितरण किया गया है, 12वीं क़िस्त मिलने के बाद अब महिलाए जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त बेसबरी से इंतजार कर रही हैं और कब मिलेगी यह जानना चाहती है, इसलिए हम आपको इस बात से अवगत करा दे, सरकार द्वारा महिलाओ को 13 हफ्ता जुलाई के आखरी सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में किया जा सकता है।

जल्द ही महिलाओ को सरकार द्वारा या महिला व बाल विकास विभाग द्वारा 13वीं क़िस्त के वितरण की जानकारी दी जाएगी, इससे पहले जुलाई महीने के लिए सभी पात्र महिलाओ की लाभार्थी सूचि जारी की जाएगी, और जिन भी पात्र महिलाओ के नाम इस सूचि में होंगे केवल उन्हें ही इस मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना 13th installment का पूर्णतः लाभ दिया जाएगा।

लेक माझी लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता के लिए पात्रताए

इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को जुलाई की 13वीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए महिलाओ को सरकार द्वारा निर्धारित की गई पात्रताओं को पूरा करना अनिवार्य है, अगर महिला पात्रता को पूरा करती है तो उन्हें 13 हफ्ता दिया जाएगा।

  • महिला महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • पात्र महिला का आवेदन योजना के पोर्टल में एप्रूव्ड होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष के बिच हो।
  • इस योजना के पात्र होनें के लिए महिला के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।
  • इसके लिये लाभार्थी महिला का परिवार आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • महिला का आधार कार्ड बैंक से लिंक होना चाहिए।

Ladki Bahin Yojana 13 Hafta Date

mazi ladki bahin yojana 13th installment का वितरण महाराष्ट्र सरकार द्वारा जुलाई महीने में किया जाने वाला है, 12 हफ्ता के वितरण के बाद अब महिला व बाल विकास विभाग द्वारा 13 हफ्ता की तैयारियां की जा रही है, और अब महिलाओ को जल्द ही जुलाई महीने की क़िस्त का वितरण किया जाने वाला है। माझी लाडकी बहिन योजना 13 hafta date के अधीन महिलाओ को 24 जुलाई से योजना का 13 हफ्ता वितरित किया जा सकता है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 13 Hafta List

इसके लिए राज्य की 2 करोड़ 47 लाख महिलाए पात्र होंगी, इसके अलावा हाल ही में लगभग 75 हजार से अधिक अपात्र महिलाओ के आवेदन ख़ारिज किये गए है, इसलिए 13 हफ्ता के लिए नई लाभार्थी सूचि जारी की गई है जिसे सभी महिलाए ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकती है।

  • सबसे पहले नगर निगम की वेबसाइट खोले।
  • यहां आपको मेनू में इस Schemes या योजना के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा, यहां लाडकी बहिन योजना 13 हफ्ता यदि पर जाए।
  • अब नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपना गांव, वार्ड, ब्लाक का चयन करना है, और व्यू पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद महिलाए 13 हफ्ता के लिए पात्र महिलाओ की सूचि चेक कर सकती है।

महिला जुलाई हफ्ता की लाभार्थी सूचि यदि नगर निगम की वेबसाइट से नहीं चेक कर सकती तो वे बड़े ही आसानी से nari shakti doot app द्वारा भी यह सूचि को चेक कर सकती है, इसके अलावा महिलाएं CSC केंद्र से भी ऑफलाइन माध्यम से यह लाभार्थी सूचि चेक कर सकती है।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana 13 Hafta Status

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटको ओपन करे।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद “menu” में “अर्जदार लॉगिन” पर क्लिक करना होग़ा।
  • अब आपके सामने एक लॉगिन पेज खुलेगा, यहां पंजीकृत मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कों ध्यानपूर्वक दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होग़ा।
  • अब आप पोर्टल में लॉगिन करने के बाद इस “application made earlier” पर जाना होग़ा।
  • अब महिलाए “application status” विकल्प से आवेदन की स्थिति चेक कर सकती है।
  • जुलाई महीने की क़िस्त की स्थिति चेक करने के लिए Actions में रूपए पर जाए।
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा, यहां से महिलाए 13वीं क़िस्त की स्थिति चेक कर सकती है।

लाडकी बहिन योजना इन महिलाओ को मिलेंगे 3000 रूपए

इस योजना के आंतरिक महिलाओ को हर माह 1500 की रूपए की आर्थिक मदद की जाती है, और इस योजना की राशि महिलाओ के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है, इसलिए 13 हफ्ता का लाभ लेने के लिए महिला का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य हैं और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।

अनेकों महिलाए ऐसी है जिन्हे पिछली दो यानी मई और जून की किस्ते अभी तक नहीं मिली है, इन महिलाओ को अब जुलाई महीने की 13वीं क़िस्त में एक साथ तीन महीने की किस्ते दी जाएगी, जिसमे लाभार्थी महिला को 3000 रूपए मिलेंगे।

इसके अलावा जिन महिलाओ को इस योजना के अधीन मई की क़िस्त मिली है लेकिन जून माह की क़िस्त नहीं मिली है तो उन्हें भी अब दो किस्तों का वितरण एकमुश्त किया जा सकता है, महिला को mazi ladki bahin yojana 13th installment में 3000 रूपए मिलेंगे।

अन्य पड़े:-

Leave a Comment