Odisha Subhadra Yojana Online Apply 2024: महिलाओं को हर साल मिलेंगे 10000 रुपये, जानिए सुभद्रा योजना की कब आएगी किश्त

Odisha Subhadra Yojana Online Apply 2024: क्या आप भी उड़ीसा राज्य के निवासी है? अगर हा तो उड़ीसा मे रहने वाली सभी महिलाओ के लिए एक खुशखबरी है। जिसमे गरीब और वह सभी आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ के लिए आयोजित एक योजना की शुरुआता होने वाली है

जिस योजना का नाम सुभद्रा योजना जिसका मूल उद्देश्य महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। जैसे की आप सभी जानते ही है की भारत सरकार महिलाओ के लिए कोई ना कोई योजना आयोजित करती रहती है।जैसे की बहिनी योजना, महिला लोन योजना हर घर गृहिणी योजना,  आदि। यह सभी योजनाएं महिलाओ की सहायता और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने मे सहायत्ता प्रदान  करती है।

ऐसे मे सुभद्रा योजना उनसभी उड़ीसा मे रह रही महिलाओ के लिए है जो अपना घर गृहस्ती उचित रूप से नहीं चला पा रही है।अब उनको भारत सरकार द्वारा हर साल 10000 रुपयों की राशि मिलेगी । सुभद्रा योजना के द्वारा 21वर्ष से 60 वर्ष की सभी महिलाओ के लिए यह योजना लाभकारी है।

जैसे की आप जानते है की सुभद्रा योजना का मूल उद्देश महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।इसमे सभी जरूरतमंद महिलाओ की सहायता प्रदान की जाती है । भारतीय जनता पार्टी के एंव उड़ीसा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी द्वारा इस सुभद्रा योजना के माध्यम से सभी महिलाओ को 2024-2025 से 2028-2029 तक 50000 राशि योजना आवेदक के बैंक खाते मे भेजा जाएगा । इस योजना के बारे मे और जानकारी प्राप्त करने लिए हमारे इस आर्टिकल क़ो ध्यानपूर्वक व पूरा पढे।

WhatsApp Group Join Now

Odisha Subhadra Yojana क्या है?

जैसे की आप सभी जानते होंगे की राज्य एंव केंद्र सरकार महिलाओ को सुविधा एंव सहायता प्रदान करने के लिए सरकार कोई ना कोई योजना की शरुआत करती रहती है। उड़ीसा सरकार इस बार सुभद्रा योजना के माध्यम से उन सभी गरीब महिलाओ को सहायता देगी जो आर्थिक रूप से कमजोर है जो अपने परिवार का पालन पोषण ठीक से नहीं कर पा रही है। 

उड़ीसा की सभी महिलाओ को अब सरकार उनके बैंक खाते मे 10000 हजार रुपयों की राशि हर साल और 5 साल तक उनको कुल 50000 हजार रुपयों की राशि द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी । एक साल मे 5000+5000करके किस्त की तरह सीधे उनके बैंक खाते मे ट्रांसपर कर दिया जाएगा।सरकार द्वारा इस योजना की धनराशि रक्षाबंधन के दिन और अन्य किसी दिन ट्रांसफर सीधे आपके बैंक खातों मे भेज दी जाएगी । भारत सरकार ने इस योजना के लिए 55825 करोड़ का बजट पास किया है। जिसका उद्देश्य महिलाओ की गरीबी को समाप्त करना और आत्मनिर्भर बन के परिवार को सुचारु रूप से चलाना है

सूचीजानकारी
योजना का नामOdisha Subhadra Yojana
मुख्य उद्देश्यमहिलाओ की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना
प्रतिवर्ष10000 की राशि एंव 50000 तक की राशि पूरी 5 साल
अफिसियाल वेबसाईटhttps://subhadra.odisha.gov.in/
कब शुरू होगी17 sep 2024
अन्य सुविधाएक्रडिट कार्ड की सुविधा
कब तक2028-2029 (5 साल तक )
WhatsApp Group Join Now

Subhadra Yojana के लिए कौनकौन पात्र है?

सुभद्रा योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है अगर आप भी इस सुभद्रा योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इसके लिए पात्र होने चाहिए:

  • सुभद्रा योजना आवेदन के लिए महिलाओ की आयु 21वर्ष से 60 वर्ष  के बीच होनी चाहिए
  • महिला आवेदक उड़ीसा की मूल निवासी होनी अनिवार्य हैं 
  • योजना मे आवेदन करने वाले परिवार की सालाना आय 2.50 लाख की राशि से ज्यादा नहीं होना चाहिए  
  • योजना मे आवेदन क़र रही महिला महिला किसी भी सरकारी नौकरी की कर्मचारी नहीं होनी चाहिए 
  • ध्यान रहे की एक महिला आवेदक पहले से ही किसी अन्य योजना का लाभ ना ले रही हो 
  • इस योजना का लाभ लेने वाली महिला आवेदक जो कर (टैक्स) भुगतान के दायरे मे न आती हो यानि taxpayer नहीं होना चाहिए

सुभद्रायोजनाकालाभलेनेकेलिएआवेदककीउम्र 21 वर्षसेअधिकऔर 60 वर्षसेकमहोनी चाहिए | इस बात का आप मुख्यरूप से ध्यान रखे की अगर आपकी उम्र 21 वर्ष से कम है और फिर भी आप इस योजना के लाभ के लिए आवेदन करते है तो आपका आवेदन फोरम रिजेक्ट कर दिया जायगा |

Subhadra Yojana आवेदन कब से शुरू होगा (Date)

बात करे सुभद्रा योजना की शुरुआत की तो यह 17 सितंबर से आवेदन शुरू होगा (17 सितंबर श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी) के जन्म दिन के शुभ अवसर पर इस सुभद्रा योजना क़ो शुरू किया जाएगा।

सुभद्रा योजना के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरूरी है?

सुभद्रा योजना का लाभ लेने के लिए या  सुभद्रा योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए जो इस प्रकार है: 

  1. राशन कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. मोबाईल नंबर 
  4. बैंक पासबुक 
  5. आय प्रमाण पत्र 
  6. निवास प्रमाण पत्र 
  7. आधार कार्ड 
  8. वोटर आइडी कार्ड

सुभद्रा योजना का आवेदन फॉर्म कैसे भरें

सुभद्रा योजना का फॉर्म आप 3 तरीके से भर सकते है 1.ऑनलाइन के माध्यम से  2.ऑफलाइन के माध्य्म से और 3. Subhadra Yojana App के माध्यम से भी | अभी नीचे हम इन तीनों तरीकों के माध्यम से आवेदन फॉर्म कैसे भरना है सरल तरीके से समझेंगे जो की इस प्रकार है : 

#1 सुभद्रा योजना का फॉर्म कैसे भरें (PDF)

  1. सबसे पहले आप अपने कार्यालयो जैसे :-ब्लॉक कार्यालय,आंगनवाड़ी केंद्र,से सुभद्रा योजना के लिए आवेदन फॉर्म ले और आप चाहे तो सुभद्रा योजना के आधिकारिक वेबसाईट (official website) से PDF फॉर्म डाउनलोड कर सकते है 
  2. इसके बाद आपक़ो आवेदक फॉर्म भरना है (इस बात का ध्यान अवश्य रखे की सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही भरे) 
  3. आवेदक फॉर्म जमा करने से पहले आप सभी जानकारी को ध्यान से चेक करे
  4. निकटतम ब्लॉक कार्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, MO सेवा केंद्र ULB सेवा केंद्र, और CSC सेंटर मे जमा कर सकते हैं |
  5. आवेदक द्वारा जमा किए गए फॉर्म और आधार कार्ड मे किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं होनी चाहिए यह एक बार जरूर चेक करे 
  6. आवेदन फॉर्म के साथ ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजो को ध्यानपूर्वक साथ मे जमा करे 
  7. आवेदक फॉर्म जमा होने के पश्चात आप अपना kyc जरूर करवाएं 
  8. अब आप सभी अपने मोबाईल फोन के माध्यम से भी सुभद्रा योजना APP से भी योजना के फॉर्म भर सकते है 

#2 सुभद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाइ कैसे करे 2024 | subhadra yojana online apply

  1. सबसे पहले आप सुभद्रा योजना के आधिकारिक वेबसाईट(official website) वेबसाईट पर जाना है
  2. इसके बाद registration पर क्लिक(touch) कर लेना है 
  3. और जो भी जानकारी पूछी गई है उसे ध्यानपूर्वक भर लेना है 
  4. अब login पर क्लिक (touch) कर लेना है जो भी जानकारीयां पूछी गई है उसे भरना है और इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP जाएगा 
  5. मोबाईल नंबर पर OTP डाल कर आपको login कर लेना है
  6. इसके बाद सुभद्रा योजना आवेदन फॉर्म भरे (इसके बाद का ध्यान रखे की जो भी जानकारी आप से पूछी गई सब सही व उचित होना चाहिए )
  7. और साथ मे जो जो दस्तावेज (document) मांगा गया है उसे अपलोड कर लेना है 
  8. अब सुभद्रा योजना का पूरा फॉर्म भर लेने के बाद जो भी जानकारी अपने फॉर्म मे भारी है उसे ध्यानपूर्वक चेक कर लेना है 
  9. इतना करने के बाद सबमिट पर क्लिक (touch) करके आवेदन फॉर्म को जमा कर देना है। 

अब इसके बाद जमा किया गया फॉर्म मे दिए गए सभी जानकारी को योजना से जुड़े उच्च अधिकारियों द्वारा देखा जाएगा verify की जाएगा अगर कोई गलती होती है आपको सूचित कर दिया जाएगा फिर आप उसे पूर्णरूप सही करके समय से पहले आपको इसे सबमिट कर देना है 

#3 Subhadra Yojana app Download करके आवेदन फॉर्म कैसे भरे| 

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन के  play store पर जाना है 
  2. और play store पर जाने के बाद  subhadra yojana App सर्च करना है 
  3. इसके बाद installed (download )पर क्लिक (touch) करके Subhadra Yojana App download कर लेना है
  4. इसके बाद अगर आप नए है यानि इसके पहले कभी register नहीं किया है तो registration पर क्लिक (touch) करे 
  5. और योजना  मे register कर लेना है 
  6. अब login पर क्लिक (touch) करना है इसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड का नंबर पूछा जाएगा 
  7. अब आपका जो भी मोबाईल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है उस पर एक  OTP जाएगा 
  8. मोबाईल नंबर पर आये OTP क़ो डाल कर आपको login कर लेना है 
  9. अब आप सुभद्रा योजना के डेशबोर्ड मे आ जायेगे। यहाँ से आप बड़े ही आसानी से सुभद्रा योजना के लिए apply कर सकते है 
  10. 10.इसके लिए जो भी जानकारी आपसे पूछी जाएगी उसे ध्यानपूर्वक भरना है 
  11. 11.और जानकारियों क़ो भरने के बाद अपने फैस से E-kyc कर लेना है |

सुभद्रा योजना पीडीएफ़ फॉर्म (Subhadra Yojana Form PDF)

इस योजना का pdf फॉर्म आपको नीचे दिए गए लिंक पर मिल जायगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके और फॉर्म को सही – सही भरके आवेदन करके इस योजना का पूर्ण लाभ ले सकते है :

Subhadra Yojana Form PDF DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here

अन्य पड़े:-

Leave a Comment