Majhi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment Out: सभी बहीण के लिए खुश खबरी इतने बजे जारी होगी तीसरी क़िस्त?

Majhi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment Out: माझी लाडकी बहीण योजना के लिए 1 करोड़ से भी ज्यादा आवेदन स्वीकार हो चुके है, और अब तक इस योजना के तहत सभी बहीण को दो क़िस्त का पैसा भी सरकार द्वारा लाभार्थीयों  क़ो भेजा भी जा चूका है

इसके बाद से ही सभी बहीण माझी लाडकी बहीण की तीसरी क़िस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही है, जिनके लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है, क्योकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा तीसरी क़िस्त का पेमेंट भेजने की घोषणा कर दिया गया है, 

अब बहुत ही जल्द सभी बहीण के बैंक अकॉउंट में तीसरी क़िस्त का पैसा मिल बहुत ही जल्द आ सकता है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई है, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now

Majhi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment

माझी लाडकी बहीण योजना की तीसरी क़िस्त उन बहीण को प्राप्त होगी, जो इस योजना की पूर्णरूप पात्रता रखती है, जिनके बैंक अकॉउंट में डीबीटी इनेबल है, और जिनका बैंक अकाउंट आधार से सीडेड है आपके जानकारी के लिए बता दे, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण की पहली और दूसरी क़िस्त की राशि भेजने पर काफी बहीण को यह पैसा प्राप्त नहीं हों पाए थे।

Majhi Ladki Bahin Yojana 2024-Overview

स्कीम नामMajhi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment
शुरू किया गयामुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
आवेदक की संख्या10450113
इन्सटॉलमेंट नंबर3rd
इन्सटॉलमेंट डेट15 सितम्बर 2024 (टेंटेटिव)
इन्सटॉलमेंट मोडऑनलाइन
राज्यमहाराष्ट्र
वेबसाइटladakibahin.maharashtra.gov.in
WhatsApp Group Join Now

Majhi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment Date (कब आएगी)

हलाकि अधिकारी वेबसाइट (official website) पर पेमेंट डेट की कोई आधिकारिक सुचना नहीं दी गई ही, किन्तु माझी लाडकी बहीण पेमेंट आने की अपेक्षित 15 सितम्बर बताई जा रही है, सभी बहीण तीसरी किस्त की पेमेंट आने की प्रतीक्षा करे, पैसे आने के बाद सभी लाभार्थी बहीण को सूचित कर दिया जायेगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana Aaadhar Seeding क्या है ?

माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट भेजे जाने के बाद भी बहुत सारी बहीण की  शिकायत है, की उनके खाते में लाडकी बहीण योजना की पहली और दूसरी क़िस्त के लाभ से वंचित हैं,

तो ऐसे लाभार्थी को सबसे पहले अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक करना होगा,और अपना डीबीटी इनेबल करना होगा, नीचे हमने आधार सीडिंग और डीबीटी स्टेटस चेक करने के बारे सारी जानकारीयों क़ो बताया है, कृपया बताये गए इन स्टेप को फॉलो करे।

Majhi Ladki Bahin Yojana Aadhaar Seeding कैसे करे?

माझी लाडकी बहीण योजना आधार सीडिंग करने के लिए नीचे हमारे द्वारा बताये  महत्वपूर्ण स्टेप का पालन करे?

  • सबसे पहले आपको npci.org.in पर जाना होगा।
  •  इसके बाद होम पेज पर consumer पर क्लिक(touch) करे। फिर उसके नीचे भारतआधारसीडिंगएनाब्लर पर क्लिक(touch) करे ?
  •  अब यहाँ आधार नंबर व सलेक्ट बैंक अकाउंट नंबर ध्यानपूर्वक सही दर्ज करे।
  • बॉक्स पर क्लिक (touch) करे कैप्चा फील करके सबमिट बटन पर क्लिक (touch) करे।
  • अब आपका आधार सीडिंग रिक्वेस्ट सबमिट हो जायेगा, फिर आपके आधार बैंक से सीडिंग हो जायेगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status Check कैसे करे?

माझी बहीण योजना के तहत काफी बहीण ऐसी है जिनके खाते में इस योजना का पेमेंट नहीं आ रहा है जिसकी वजह से वे इस योजना के लाभ से वचित हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपना डीबीटी स्टेटस चेक करे। जिसका प्रोसेस निचे बताया गया है।

  •  डीबीटी स्टेटस चेक करने के लिए आपको पुनः होम आधार सीडिंग पेज पर जाना होग़ा।
  • और उसी पेज में Request To Aadhar सीडिंग बटन पर क्लिक (touch) करके।
  • गेट आधार मैप्ड स्टेटस पर क्लिक (touch) करे। 
  • अपना आधार नंबर दर्ज करे, कैप्चा फील करके चेक स्टेटस बटन पर क्लिक (touch) करे।
  • अब आपका डीबीटी स्टेटस आ जायेगा जिसे आप चेक कर सकते है अगर डीबीटी इनेबल है, तो पैसे आने का इंतजार करे।
  • अन्यथा आपकी अपनी बैंक शाखा में जाकर डीबीटी चालू कराये,

Majhi Ladki Bahin Yojana Application Status कैसे चेक करे।

माझी लाडकी बहीण योजना स्टेटस के मदद से अपने फॉर्म का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते है, और पता कर सकते है, की आपके फॉर्म को वेरीफाई किया गया है भी या नहीं।

  • Step.1 सबसे पहले माझी बहीण की आधिकारिक वेबसाइट(official website) पर जाये।
  • Step.2 अर्जदार लिंक पर क्लिक (touch) करे।
  • Step.3 अपना सही मोबाइल नंबर और पासवर्ड (fill) करे।
  • Step.4 कैप्चा फील करे और लॉगिन पर क्लिक (touch) करे।
  • Step.5 लॉगिन पेज के अंदर केकेला अर्ज पर क्लिक (touch) करे।
  • Step.6 अब पेंडिंग अप्रूव स्टेटस दिखने लगेगा जिसे आप चेक कर सकते है।

अन्य पड़े:-

18 thoughts on “Majhi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment Out: सभी बहीण के लिए खुश खबरी इतने बजे जारी होगी तीसरी क़िस्त?”

  1. I am nikita sourav banerjee..my adhar seeding ok account dbt enable.. approved message received.. then also money not received..why

    Reply
  2. I am Leela Rampravesh Yadav..my adhar seeding ok account dbt enable.. approved message received in app .. then also money not received..why?????

    Reply
  3. My name is Soniya Naresh Paryani my adhar seeding ok account debit is enable.. approved message received.. then also but money not still received why?

    Reply
  4. My name mamta kanojiya mere account me bhi bank seeding active h or dbt bhi enable h or approved ka massage bhi aa gaya fir bhi abhi tak 1 bhi instalment nahi mili

    Reply

Leave a Comment